बीएसईबी इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां पूरी, मोबाइल पर ऐसे कर चेक करें

नई दिल्ली

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (बिहार बोर्ड)  आज दोपहर बाद 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करने का ऐलान किया है। बिहार  बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बतया कि बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम दोपहर बाद 3 बजे राज्य  के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे। बिहार बोर्ड रिजल्ट के लिंक आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, onlinebseb.in, पर जारी किए जाएंगे। लेकिन अभ्यर्थी यहां नीचे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

लगातार चौथे साल सबसे पहले रिजल्ट:
बिहार बोर्ड रिजल्ट और परीक्षा के मामले में अपनी छवि सुधारने में लगातार प्रयासरत है। बिहार बोर्ड अध्यक्षा के नेतृत्व में परीक्षा हर साल नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। खासतौर से समय पर परीक्षा कराने औेर रिकॉर्ड कम समय रिजल्ट जारी करने की बात करें तो बिहार बोर्ड 2019 से लगातार देश के बाकी बोर्डों की तुलना में सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहा है।