दिल्ली सरकार के अतिथि शिक्षकों की सैलरी बढ़ाने की तैयारी हुई शुरू

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने नए साल का तोहफा देने के लिए अतिथि शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरूवार को शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर अतिथि व संविदा शिक्षकों के वेतन बढ़ाने को लेकर एक प्रस्ताव बनाकर देने को कहा है।

सिसोदिया ने कहा कि आज भी हम दूसरे राज्यों की तुलना में अतिथि शिक्षकों को ज्यादा वेतन दे रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बुधवार को अतिथि शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मुलाकात की थी। उन्होंने केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल पर शिक्षकों को उचित सम्मान व पहचान मिलने के बारे में बताया। अतिथि शिक्षकों ने मुझसे वेतन बढ़ाने की अपील की थी। अब यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस बारे में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति में अतिथि शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई है। पिछले चार साल से महंगाई बढ़ गई है।

कोरोना के चलते भी कई परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अतिथि शिक्षकों के वेतन व मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वेतन बढ़ाने के लिए कोविड के साथ मौजूदा समय में बढ़ी महंगाई को कारण बताया है। सिसोदिया ने अपने आदेश में इसका भी जिक्र किया है।