
प्रयागराज
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय से संबद्ध मंडल के राजकीय एवं अशासकीय कॉलेजों में पहली बार पीएचडी शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। शोध निदेशकों की नियुक्ति के लिए विवि ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में उन्हीं दस विषय में पीएचडी शुरू कराई जाएगी जिन परास्नातक विषयों की पढ़ाई परिसर में हो रही है। वर्तमान में विश्वविद्यालय में हिन्दी, संस्कृत, प्राचीन इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त्, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्रत्त्, रक्षा अध्ययन, वाणिज्य में परास्नातक की पढ़ाई हो रही है। आवेदकों के लिए तीन न्यूनतम अर्हता तय की गई है। राजकीय कॉलेज का नियमित शिक्षक हो साथ ही पीएचडी हो। इसके अलावा असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए कम से कम दो-दो रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हो।