बिहार बीएड के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन

 पटना
 
बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए दो लाख से अधिक आवेदन आए हैं। यह अब तक का रिकॉर्ड है। इसके पहले इतने आवेदन नहीं आये थे। पिछले साल एक लाख 31 हजार आवेदन आए थे। इस बार 34 हजार सीटों पर नामांकन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। दो लाख में से एक लाख 71 हजार अभ्यथियों ने शुल्क जमा कर दिया है। अभी विलंब शुल्क के साथ 21 मई को आवेदन करना है।

बीएड के लिए परीक्षा 23 जून को आयोजित होने वाली है। बिहार के निजी व सरकारी बीएड संस्थानों में 34 हजार सीटें हैं। मतलब इस वर्ष बीएड में एक सीट के लिए छह दावेदार होंगे। सबसे अधिक 48,992 आवेदक पटना से हैं, जबकि मुजफ्फरपुर 24,525 आवेदकों के साथ दूसरे नंबर पर है। दरभंगा 21,850 आवेदन के साथ तीसरे नंबर पर है। भागलपुर से 12051, आरा से 9125, पूर्णिया से 9044 आवेदन आए हैं।