Recruitment 2022-23 : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार में क्लर्क से लेकर अकाउंटेंट और मैनेजर पदों पर भर्तियां शुरू हैं। इसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। यहां 406 वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड, BECEB ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट मैनेजर – 262
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर – 20
अकाउंटेंट – 10
क्वालिटी कंट्रोलर – 101
लोअर डिवीजन क्लर्क – 13
योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर – एमबीए / पीजीडीबीएमएस
असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर – चार्टर्ड अकाउंटेंसी के साथ बीकॉम
अकाउंटेंट – बीकॉम के साथ CA इंटर की डिग्री
क्वालिटी कंट्रोलर – बीएसएसी या फूड साइंस या एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग या बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक
लोअर डिवीजन क्लर्क – ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर का नॉलेज
आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसकी तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 दिसंबर से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2023 है।