Recruitment 2022 : TPSC ने जूनियर इंजीनियर के 200 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन… 

Recruitment 2022 : त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने जूनियर इंजीनियर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे TPSC की ऑफिशियल वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 200

आवेदन की शुरुआती तारीख : 26 नवंबर 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 26 दिसंबर 2022

वैकेंसी डिटेल्स

डिग्री जूनियर इंजीनियर, टीईएस जीआर-वी (ए), सिविल: 88
डिग्री जूनियर इंजीनियर, टीईएस जीआर-वी (ए), मैकेनिकल: 06
डिग्री जूनियर इंजीनियर, टीईएस जीआर-वी (ए), इलेक्ट्रिकल: 06
डिप्लोमा जूनियर इंजीनियर्स, टीईएस, ग्रेड-वी (बी), सिविल: 88
डिप्लोमा जूनियर इंजीनियर्स, टीईएस, जीआर-वी (बी), मैकेनिक: 06
डिप्लोमा जूनियर इंजीनियर्स, टीईएस ग्रेड-वी (बी), इलेक्ट्रिकल: 06

योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग ब्रांच में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस
प्रारंभिक परीक्षा (MCQ प्रकार)
मुख्य (लिखित) परीक्षा
इंटरव्यू कम पर्सनालिटी टेस्ट

Exit mobile version