Recruitment  : असम राइफल्स ने राइफलमैन सहित 95 पदों पर निकाली भर्ती, 31 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन… 

Recruitment  : असम राइफल्स ने नोटिफिकेशन जारी कर राइफलमैन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके माध्यम से कुल 95 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें रायफल मैन के 81, हवलदार क्लर्क के 1, वॉरंट ऑफिसर के 2, राइफलमैन आर्मर के 1 और अन्य रायफल मैन के 10 पद शामिल हैं। वहीं भर्ती के लिए रैली का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी किए गए टेलीफोन/मोबाइल नंबरों 03642705933 / 8258923003 पर कॉल कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

राइफलमैन जनरल ड्यूटी – 10वीं पास।
हवलदार क्लर्क – 12वीं पास के साथ टाइपिंग स्पीड।
रेडियो मैकेनिक – 10वीं पास के साथ रेडियो एवं टेलिविजन में डिप्लोमा।
ड्रॉफ्ट्समैन – 12वीं पास।
राइफलमैन वॉशरमैन – 10वीं पास।
कारपेंटर, कुक, सफाई वाला, नाई – 10वीं पास।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा 18-23 वर्ष है। हालांकि कुछ पदों के लिए 18 से 25 वर्ष एज लिमिट रखी गई है।

कहां करें आवेदन
उम्मीदवारों को नीचे दिए गए पते पर अपना आवेदन पत्र भेजना होगा। आवेदन पत्र 22 जनवरी 2023 तक पहुंच जाना चाहिए।

Directorate General Assam Rifles (Recruitment Branch) Laitkor, Shillong Meghalaya – 793010

नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक