राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची में 64 पदों पर निकली भर्ती..

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची में तृतीय श्रेणी के 64 पदों पर नियुक्ति होगी। इसको लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए एक नवंबर से 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। तृतीय श्रेणी में नियमित पदों में 30, जबकि बैकलॉग के 34 पदों पर बहाली होगी। उम्मीदवार नियमित और बैकलॉग भर्ती के लिए एक साथ ही आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन जमा करने की तारीख : 1 से 29 नवंबर 2022
परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख : 2 दिसंबर 2022
फोटो व हस्ताक्षर लोड कर प्रिंटआउट लेने की तारीख : 5 दिसंबर 2022
आवेदन में करेक्शन करने की तारीख : 7 से 8 दिसंबर 2022

आवेदन शुल्क
अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति : 50 रुपये
अन्य उम्मीदवार : 100 रुपये

इन पदों पर नियमित और बैकलॉग की भर्ती के लिए कैंडिडेट्स एक साथ ही आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में यह विकल्प उपलब्ध रहेगा। दोनों विज्ञापन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version