कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई

नई दिल्ली

 कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 (CAT 2022) के लिए आवेदन कल 3 अगस्त से शुरू होगा. उम्मीदवार CAT 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर 3 अगस्त से 14 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. CAT 2022 27 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. भारतीय प्रबंधन संस्थान देश भर के बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कैट का प्रशासन करता है. कैट तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है.
CAT 2022 Registration: परीक्षा से जुड़ी प्रमुख तारीखें

    नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 31 जुलाई, 2022

    आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 03 अगस्त, 2022

    आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 14 सितंबर, 2022

    प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- 27 अक्तूबर, 2022

    परीक्षा की तारीख- 27 नंवंबर, 2022

    परिणाम जारी होने की तारीख- जनवरी का दूसरा हफ्ता (अस्थायी)

CAT 2022 Registration: आवेदन शुल्क

एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: 1,150 रुपये

अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए: 2,300 रुपये।
CAT 2022 Registration: कैसे करें आवेदन?

    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

    अब कैट 2022 के लिए आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

    अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.

    यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के पंजीयन करें और लॉगिन करें.

    अब सभी जानकारी और दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को भरें.

    अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

    आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें.

CAT 2022 Registration: पात्रता मानदंड

बता दें कि कैट 2022 परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.हालांकि, आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए छूट मौजूद है. कैट सेंटर 2022 द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कैट रजिस्ट्रेशन 2022 सुबह 10 बजे किए जा सकते हैं और आखिरी तारीख 14 सितंबर 2022 (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई है.