झारखंड के विवि में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती कर सत्र नियमित करें: गवर्नर

रांची

राज्यपाल रमेश बैस ने मंगलवार को विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने व सत्र नियमित करने का निर्देश दिया है। वे मंगलवार को विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राज्यपाल ने जेपीएससी, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कार्मिक व वित्त विभाग की तीन महीने की प्रगति रिपोर्ट पर असंतोष जताया।

बैठक में राज्यपाल ने कहा कि कुलसचिव, उप कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक जैसे पदों का रिक्त रहना उचित नहीं है। उन्होंने अगले सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर बनाने और समय पर परीक्षा का संचालन कर परिणाम जारी करने का निर्देश दिया। राज्यपाल ने कहा कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, कार्मिक विभाग, जेपीएससी को अपने कार्यों में और तेजी लानी होगी। जेपीएससी को नियुक्ति प्रक्रिया की गति बढ़ानी होगी। सबको छात्रहित में हर हाल में कार्य करना होगा। सिर्फ आश्वासन देने से काम नहीं चलेगा।

Exit mobile version