Sarkari Naukri : राज्य के 7 नर्सिंग कॉलेजों में 142 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

लखनऊ

प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध नर्सिंग कॉलेजों में प्रिंसिपल सहित अन्य फैकल्टी की भर्ती के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को विज्ञापन जारी कर दिया। प्रदेश के कानपुर, आगरा, मेरठ, झांसी, गोरखपुर, प्रयागराज और कन्नौज के सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में 142 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। यह संख्या कुछ घट-बढ़ भी सकती है।

सात मेडिकल कॉलेजों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और ट्यूटर के पदों पर भर्ती की जानी है। मेरठ स्थित नर्सिंग कॉलेज के लिए सर्वाधिक 41 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन कॉलेजों में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के पद केवल साक्षात्कार के जरिए भरे जाएंगे।

अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा भी होगी। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 68 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों से महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के नाम से 16 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसकी विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट से की जा सकती है।