
पटना
पटना वीमेंस कॉलेज में अब शनिवार को भी कक्षाएं स्थगित रहेंगी। यह सूचना कॉलेज प्रशासन द्वारा मंगलवार को जारी की गयी है। जनवरी 2022 से इसे लागू किया गया है। अब शनिवार और रविवार दो दिनों की छुट्टी मिलेगी। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि शिक्षकों को शनिवार को नियमित रूप से कॉलेज आना होगा। कम से कम कॉलेज में पांच घंटे बिताने हैं। इस दौरान वो अपने पर्सनल और डिपार्टमेंटल काम कर सकते हैं। कॉलेज ने कहा है कि छात्राओं को शनिवार को कुछ होम असाइनमेंट या होमवर्क देना है। वहीं जो छात्र या शिक्षक आउटरिच कार्यक्रम में शामिल हैं वो शनिवार को कक्षा के लिए आ सकते हैं।
ऑनलाइन कक्षाएं 14 से होगी शुरू
रेगुलर ऑफलाइन क्लास अब सेमेस्टर वन की छात्राओं के लिए 21 जनवरी से शुरू होंगी। सेमेस्टर-3 के लिए 27 जनवरी से शुरू होगी। लेकिन परीक्षाओं को देखते हुए सेमेस्टर वन को 22 से 28 तक और सेमेस्टर 3 को 28 से 3 फरवरी तक स्टडी लीव दी जाएगी। सेमेस्टर-6 की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में एलएमएस सिस्टम द्वारा 14 जनवरी से शुरू कर दी जाएंगी। वहीं, सेमेस्टर-दो की यूजी और पीजी की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में सात जनवरी से शुरू होंगी। मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं सेमेस्टर-6 की 14 जनवरी 14 से 16 फरवरी तक ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी।