एकेटीयू में परीक्षा के पहले दिन सात नकलची पकड़े

लखनऊ

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में सत्रांत परीक्षाएं मंगलवार से 15 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुईं। पूरे प्रदेश में 122 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा के पहले दिन एमबीए की परीक्षाओं में 91.14 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के लिए 40229 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। दो पालियों में हुई परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए लखनऊ में दो परीक्षार्थी पकड़े गए । वहीं पूरे प्रदेश में सात परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। एकेटीयू की सत्रांत परीक्षाओं के अन्तर्गत प्रोडक्शन प्लानिंग एण्ड कन्ट्रोल एवं ऑपरेशनल प्लानिंग एण्ड कन्ट्रोल की परीक्षा हुई। प्रश्न पत्र हल करने के लिए परीक्षार्थियों को तीन घंटे का समय दिया गया था।

साइबर सिक्योरिटी का प्रश्न पत्र अभ्यर्थी हल करेंगे: प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि बिना मास्क के केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया गया। जिन लोगों के पास मास्क नहीं था उन्हें उपलब्ध कराया गया। लखनऊ में दो परीक्षार्थी समेत प्रदेश भर में सात परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाए गए। जिन पर यूएफएम की कार्रवाई की गई। बुधवार को साइबर सिक्योरिटी का प्रश्न पत्र अभ्यर्थी हल करेंगे।

Exit mobile version