SSC CGL 2022: आवेदन का आखिरी दिन नजदीक, जरूरी तारीखों के बारे में

 नई दिल्ली

SSC CGL 2022 भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2022 है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाकर आवेदन कर लें।

कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न मंत्रालयों / विभागों व संस्थानों में विभिन्न समूह "बी" और समूह "सी" पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा 2021-22 आयोजित करेगा।  SSC की ओर से जारी संभावित परीक्षा कैलेंडर 2021-22 के अनुसार सीजीएल परीक्षा टीयर-1 का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा। SSC CGL परीक्षा देश की सबसे बड़ी उन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है जिसके लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है।

एसएससी परीक्षा 2021-22 कैलेंडर एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षा में सफल होने वाले जिन अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है उन्हें संबंधित दस्तावेज/मार्कशीट ग्रेजुएट तीनों साल के सर्टिफिकेट दिखाने होंगे।

 

आवेदन करने की तारीख- 23 दिसंबर 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 जनवरी 2021
 
 

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख- 23 जनवरी 2021 (11:30 बजे तक)

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख- 25th जनवरीा 2022  (11:30 बजे तक)

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख- 26 जनवरी 2022 (रात 11:30 बजे)

चालान के माध्यम से भुगतान की आखिरी तारीख- 27 जनवरी 2022 (बैंक के काम के घंटों के दौरान)

ऑनलाइन भुगतान सहित 'विंडो फॉर एप्लिकेशन फॉर्म सुधार' की तारीखें- 28 जनवरी से 1 फरवरी 2022 (रात 11:30 बजे)

एसएससी सीजीएल 2022 टियर -1 परीक्षा (सीबीई)- अप्रैल 2022

टियर- II परीक्षा (सीबीई) और डिस्क्रिप्टिव पेपर (टियर- III) की तारीखें-  कुछ समय बाद जारी की जाएगी।