नई दिल्ली
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी होना था लेकिन आयोग ने इसे 20 दिन पहले ही जारी कर दिया गया। अगले राउंड पीईटी व पीएसटी के लिए क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। कुल 285201 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है जिनमें 31657 महिलाएं व 253544 पुरुष हैं। एसएससी ने 10 अभ्यर्थियों को रिजल्ट से वंचित किया है जबकि 4 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, एसएसए के कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं। बीएसएफ में 7545, सीआईएसएफ में 8464, एसएसबी में 3806, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 वैकेंसी है। सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मापतौल परीक्षा (PET/ PST) से जुड़ी अपडेट व उसके एडमिट कार्ड के लिए crpf.gov.in पर जाएं।
फाइनल आंसर-की व मार्क्स
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की क्वेश्चन पेपर के साथ 28 मार्च से आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध रहेगी। इसे 26 अप्रैल 2022 तक देखा जा सकेगा। जबकि अभ्यर्थियों के मार्क्स वेबसाइट पर 31 मार्च को जारी होंगे। इन्हें 30 अप्रैल 2022 तक देखा जा सकेगा। इससे पहले एसएससी ने गुरुवार को ही जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के न्यूनतम कटऑफ मार्क्स कम किए थे। एसएससी ने सामान्य वर्ग के लिए 30 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 25 प्रतिशत व एससी/एसटी/ईएसएम के लिए 20 प्रतिशत कटऑफ मार्क्स तय कर दिए थे। जबकि पहले सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ईएसएम के लिए कटऑफ मार्क्स 35 प्रतिशत, एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 33 प्रतिशत थे।
पूरे इस भर्ती परीक्षा में पूरे देश में 68.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके केंद्रीय क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत यूपी और बिहार के 19 शहरों में परीक्षा देने के लिए 2175962 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।