एसएससी ने खोला भर्तियों का पिटारा, युवाओं के पास सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

प्रयागराज

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल 2021 की टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) अप्रैल 2022 में होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी एवं ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी एवं चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है।

भारत सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट /सुपरिटेंडेंट, डिविजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती के कुछ पदों कि लिए आधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष तय है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

Exit mobile version