बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में हर प्रश्नपत्र पर रहेगा विषय कोड, पैटर्न जारी

पटना
बिहार बोर्ड ने इस बार मैट्रिक के सभी विषयों के प्रश्न पत्र पर विषय कोड दिया है। विषय कोड को छात्रों को ओएमआर और उत्तरपुस्तिका पर लिखना होगा। छात्र से विषय कोड लिखने में किसी तरह की चूक न हो जाए, इसके लिए बोर्ड द्वारा विषय कोड दिया जाएगा। सामाजिक विज्ञान का विषय कोड 211 है तो विज्ञान का विषय कोड 112 है।

हर प्रश्नपत्र में तीन सेक्शन: मैट्रिक परीक्षा के हर प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन होंगे। छात्र को हर सेक्शन के प्रश्न का उत्तर देना होगा। परीक्षार्थी अगर एक सेक्शन का उत्तर देते हैं और दूसरे का नहीं तो अंक कट जाएगा। बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र पैटर्न जारी किया गया है। छात्र बोर्ड वेबसाइट पर जाकर पैटर्न देख सकते हैं। पहले सेक्शन में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न रहेंगे। वहीं, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय के लिए अलग-अलग सेक्शन रहेंगे।

मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी। छात्र हित में बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र पैटर्न जारी किया गया है। पैटर्न से छात्रों को किस चैप्टर से किस तरह के प्रश्न आ सकते हैं, इसकी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा किस सेक्शन में कितने प्रश्न रहेंगे और कितने प्रश्न का जवाब देना है, इसकी जानकारी भी मिलेगी।