परीक्षाओं से भरा होगा मार्च महीने का आखिरी सप्ताह

लखनऊ

होली की छुट्टियों के खत्म होने के साथ ही पांच लाख छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना है। 22 मार्च से परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। अप्रैल अन्त तक परीक्षाएं होनी हैं। पॉलीटेक्निक, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक स्तर की परीक्षाएं 29 मार्च से शुरू हो रही हैं। पॉलीटेक्निक में तीन लाख, यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 90 हजार एवं स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं सवा लाख छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।

पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्व में 20 जनवरी से प्रस्तावित थीं। जिसे कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था। अब 22 मार्च से अप्रैल तक परीक्षाएं होंगी। जिसमें प्रदेश भर के 1440 पॉलीटेक्निक संस्थानों के तीन लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। साथ ही यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से 126 केन्द्रों पर होंगी। जिसमें 90 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षाएं 12 अप्रैल तक होंगी।