
नई दिल्ली
डीयू में स्नातक दाखिला के लिए डीयू की दाखिला समिति ने सेंट्रल युनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से परीक्षा कराने और उसके अनुरूप अपने नियमों में बदलाव का प्रारूप प्रस्तावित किया है। अभी यह संभावित प्रारूप है, क्योंकि 22 मार्च को आयोजित होने वाली विद्वत परिषद की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा होगी।
डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीयू में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र सीयूसेट के लिए आयोजित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की परीक्षा में छह परीक्षाओं में बैठ सकते हैं। छात्र जिन विषयों में दाखिला चाहते हैं वह उन विषयों में परीक्षा देने के लिए आवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि दाखिला प्रक्रिया को इतना समावेशी बनाया गया है कि इससे किसी छात्र को परेशानी नहीं होगी। हालांकि, प्रवेश परीक्षा पास उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा क्योंकि उसके माध्यम से ही दाखिला होगा।
12वीं के अंकों को महत्व नहीं दिया जाएगा
डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार भी पूरी तरह से दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन है। प्रवेश परीक्षा ही एक मात्र दाखिला का आधार होगा। इसमें 12वीं के अंक को विशेष महत्व नहीं दिया जाएगा। पहले यह प्रस्ताव था कि डीयू में स्नातक दाखिला के लिए 12वीं के 50 फीसदी अंक को भी महत्व दिया जाएगा।