इंतजार का आज छठा दिन, ctet.nic.in पर जारी होगा सीटीईटी रिजल्ट

नई दिल्ली

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही सीटीईटी 2021 दिसंबर परीक्षा का परिणाम ( CTET December Result 2021 ) आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी करेगा। रिजल्ट अपलोड होने के बाद सीईटीटी अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई ( CBSE ) सभी उम्मीदवारों को सीटीईटी मार्कशीट व सर्टिफिकेट उनके डिजिलॉकर अकाउंट में उपलब्ध कराएगा। स्टूडेंट्स डिजिलॉकर में लॉगइन कर उन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। सुरक्षा के लिए सीटीईटी सर्टिफिकेट पर एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके इसे स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।

सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में होंगे
सीबीएसई बोर्ड सीटीईटी की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिजिलॉकर अकाउंट में अपलोड करेगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और कानूनी रूप से मान्य होंगे। सुरक्षा बढ़ाने के लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट में एक एन्क्रिप्टेड QR कोड भी होगा। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।

Exit mobile version