तीसरी कक्षा में अव्वल आने वालों को दिल्ली के इन स्कूलों में मिलेगी साइकिल

नई दिल्ली

दक्षिण दिल्ली नगर निगम तीसरी कक्षा में अव्वल आने वाले पांच छात्रों और पांच छात्राओं को स्कूल आने-जाने के लिए बतौर इनाम साइकिल मुहैया कराएगा। निगम के इतिहास में यह नई पहल की जा रही है।

बताया गया कि दक्षिण निगम के स्कूलों में करीब एक लाख से अधिक बच्चे तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं। स्थायी समिति के चेयरमैन कर्नल बीके ओबराय का कहना है कि इस प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी गई है। दिल्ली नगर निगम के चार जोन में 581 प्राइमरी स्कूल हैं।

इनमें करीब चार लाख के करीब छात्र तथा छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। निगमायुक्त की तरफ से शिक्षा विभाग ने एक योजना तैयार की थी जिसमें तीसरी कक्षा उत्तीर्ण कर चौथी कक्षा में आने वाले पांच छात्र तथा छात्राओं को इनाम के तौर पर साइकिल मुहैया कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया था।

साइकिल उन छात्र तथा छात्राओं को दी जाएगी जिनके नंबर कक्षा में सबसे अधिक होंगे। इस प्रस्ताव को स्थायी समिति के पटल पर पेश किया गया था। प्रस्ताव में कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत यह इनाम पांच प्रतिशत छात्र तथा छात्राओं को दिया जाएगा। छात्र उसे पांचवीं कक्षा तक स्कूल आने-जाने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।