दिल्ली सरकार के स्कूलों में दो नए स्विमिंग पूल, मिलेगी फ्री में ट्रेनिंग,1 अप्रैल से आवेदन शुरू

 नई दिल्ली

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में दो नए स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया, जिससे सरकारी स्कूलों में पूल की कुल संख्या 24 हो गई। शनिवार को सर्वोदय कन्या विद्यालय (SKV), मयूर विहार और एसकेवी, मंडावली में दो नए पूल का उद्घाटन किया गया। इन पूलों के लिए आवेदन एक अप्रैल से शुरू होगा और छात्रों को  फ्री में स्विमिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। सिसोदिया ने कहा, “वर्तमान में हमारे स्कूलों के छात्र प्राइवेट स्कूलों में स्विमिंग सीखने जाते हैं जहां उनसे काफी फीस ली जाती है, लेकिन एक अप्रैल से सरकारी और प्राइवेट स्कूल के छात्रों को इन पूलों में फ्री में स्विमिंग की कोचिंग मिलेगी।

सिसोदिया ने दावा किया कि सरकारी स्कूल का बुनियादी ढांचा और सुविधाएं हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड जैसे किसी भी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से कम नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रही हैं।
 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर स्विमिंग पूल की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, " बधाई। आज से दिल्ली के 2 और सरकारी स्कूलों को नए  स्विमिंग पूल  मिल गए। हमारे बच्चे ही देश का भविष्य हैं। हमें स्कूलों में उनको बेहतर से बेहतर सुविधाएं देनी हैं ताकि वे आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें"

छात्र सीखें स्विमिंग

सिसोदिया ने कहा, "अब जबकि हमारे पास तैराकी सीखने के लिए नि:शुल्क सुविधा है, छात्रों को समय निकालना चाहिए और उसके लिए एक अप्रैल से आवेदन करना चाहिए। पूरी दिल्ली के छात्र, चाहे उनकी सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो, दिल्ली सरकार के स्कूलों में इन पूलों में स्विमिंग सीखने के लिए आवेदन कर सकते हैं"