यूपी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में पूछे दो गलत प्रश्न

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 में दो सवाल गलत पूछे गए थे। आयोग की ओर से मंगलवार को जारी उत्तरकुंजी में बुकलेट सीरीज ए के प्रश्न संख्या 70 व 142 को हटा दिया गया है।

सचिव जगदीश के अनुसार चारों सीरीज की उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर पांच अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी वेबसाइट पर आवश्यक सूचनाएं देते हुए मोबाइल पर मिलने वाली ओटीपी भरकर अपना प्राप्तांक देख सकते हैं। जो अभ्यर्थी ओटीपी प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं वे आयोग को प्रार्थना पत्र (जिसमें अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, परिवर्तित मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर, स्व प्रमाणित आईडी (वोटर आईकार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या हाईस्कूल का प्रमाणपत्र) प्रूफ) लगाकर डाक से भेज सकते हैं। उसके बाद उनके नए नंबर पर ओटीपी मिलेगी। सचिव ने साफ किया है कि चूंकि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं इसलिए इस संबंध में सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत अलग से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

विशेषज्ञों की योग्यता पर फिर उठे सवाल : गलत प्रश्न पूछने पर अभ्यर्थियों ने आयोग के विशेषज्ञों की योग्यता पर सवाल उठाए हैं। क्या आयोग के विशेषज्ञ 150 प्रश्न ऐसे नहीं पूछ सकते जिन पर विवाद न हो। इस भर्ती के लिए पांच जिलों में परीक्षा कराई गई थी जिसका परिणाम चार जनवरी को घोषित किया गया था।

Exit mobile version