
प्रयागराज
यूपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में सोमवार को तकरीबन एक महीने बाद फिर से रौनक लौट आई। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच दिसंबर अंत से स्कूलों को बंद कर दिया गया था। लेकिन संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने पर कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार से स्कूल खोल दिए गए। राजकीय इंटर कॉलेज, जीजीआईसी सिविल लाइंस समेत सभी स्कूल खुल गए। हालांकि पहले दिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही।
अधिकांश स्कूलों में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की गई तथा सेनेटाइजेशन के बाद प्रवेश दिया गया। सभी छात्रों ने मास्क लगाकर ही विद्यालय में प्रवेश किया। विद्या भारती से संबद्ध स्कूल रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर और ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस व रसूलाबाद में 10वीं और 12वीं के बच्चों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं।
रानी रेवती देवी के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने बताया कि पहले दिन ही कक्षा 9 से 12 तक के 522 बच्चों में से रिकॉर्ड 509 उपस्थित रहे। ज्वाला देवी सिविल लाइंस में 70 प्रतिशत से अधिक छात्र उपस्थित रहे।