यूपी बोर्ड: छात्रों ने आसान बताया पेपर फिर भी सैकड़ों ने छोड़ दी परीक्षा

 कानपुर

यूपी बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन भी सभी पेपर आसान ही रहे। इसके बावजूद हाईस्कूल गृहविज्ञान की सौ से ज्यादा छात्राओं समेत तीसरे दिन 236 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। शनिवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल के छात्रों की गृह विज्ञान और इंटर के छात्रों की उर्दू, पंजाबी, बंगाली आदि विषयों की परीक्षा हुई। शाम की पाली में इंटर के छात्रों की लेखाशास्त्र की परीक्षा थी। जीआईसी से परीक्षा देकर निकले छात्र राहुल सिंह ने बताया कि लेखाशास्त्र का पेपर उम्मीद से अच्छा आया। इसी तरह से बाकी पेपर भी आसान ही आए। डीआईओएस सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि कम बच्चों की परीक्षा थी। आसान विषय था।
 

सेन की जगह जीआईसी हो गया सेंटर
एक छात्रा का एसएन सेन इंटर कॉलेज की जगह पर जीआईसी में सेंटर आ गया। प्रवेश पत्र में उसका जेंडर बदल गया था। इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में हुई तो उसे तत्काल एसएन सेन इंटर कॉलेज भेजकर परीक्षा कराई गई। इसी तरह से विषय परिवर्तन को लेकर भी कई शिकायतें आईं, जिनको तत्काल प्रार्थना-पत्र लेकर ठीक किया गया। कंट्रोल रूम में करीब 21 शिकायतें शनिवार को भी आईं।