नई दिल्ली
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का आगाज हो गया है। उम्मीदवार की जा रही थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल की 25000 वैकेंसी निकलेंगी लेकिन इससे ज्यादा 26210 पदों की घोषणा की गई है। इसके अलावा फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती का ऐलान हुआ है। हालांकि अभी ये भर्तियां कराने के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इच्छुक कंपनियों से टेंडर डालने के लिए कहा है। uppbpb.gov.in पर जारी टेंडर नोटिफिकेशन के मुताबिक कांस्टेबल के 26210 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में 20 लाख उम्मीदवारों के बैठने के उम्मीद है। परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। 5000 प्रश्नों को क्वेश्चन बैंक तैयार होगा जिसमें से प्रश्न पत्र सेट किया जाएगा।
यहां जानें 5 अन्य खास बातें –
1. उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है और न ही यह बताया गया है कि यह किस दिन जारी होगा। लेकिन यह तय हो गया है कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर वैकेंसी निकलेंगी। उम्मीद है कि भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया जनवरी अंत या फरवरी में शुरू हो सकती है। अभी सिर्फ टेंडर जारी किया गया है ताकि भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी या परीक्षा एजेंसी का चयन किया जा सके।
2. परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। लिखित परीक्षा सीसीटीवी में होगी और इसकी वीडियो कवरेज भी होगी।