UPHESC: 286 असिस्टेंट प्रोफेसरों का कॉलेज आवंटन आज

 प्रयागराज
सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-50 के तहत पांच विषयों में चयनित 286 असिस्टेंट प्रोफेसर का ऑनलाइन कॉलेज आवंटन बुधवार को जारी होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पहले चार विषयों के आवंटन की तैयारी की थी। अब इसमें वाणिज्य विषय को भी शामिल कर लिया गया है।
बुधवार को असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य के 79 पदों, महिला अध्ययन के एक, शारीरिक शिक्षा के 23, वनस्पति विज्ञान के 87 और प्राणि विज्ञान के 96 पदों पर ऑनलाइन कॉलेज आवंटन के साथ ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी ऑनलाइन जारी होंगे।
पहले वाणिज्य का कॉलेज आवंटन 31 मई को होना था, लेकिन निदेशालय ने बुधवार को ही इसका आवंटन भी करने का निर्णय लिया है। वैसे तो वाणिज्य का कॉलेज आवंटन पहले ही होना था, लेकिन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से परिणाम संशोधित करने के कारण आवंटन स्थगित करना पड़ा था। उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक बीएल शर्मा के अनुसार बुधवार को पांचों विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 286 चयनितों को कॉलेज आवंटित कर दिए जाएंगे।

 

Exit mobile version