UPPSC : इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

प्रयागराज
 
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) परीक्षा-2021 अब 29 मई को पांच शहरों में कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए। इससे पहले दो बार परीक्षा टालनी पड़ी थी। 23 जनवरी को यूपीटीईटी और हाईकोर्ट की आरओ/एआरओ के कारण परीक्षा नहीं हो सकी थी। उसके बाद 17 अप्रैल को परीक्षा की तारीख तय हुई थी लेकिन आयोग ने अपरिहार्य कारणों से टाल दी थी।

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर और बरेली में दो पालियों सुबह नौ से 11:30 और दो से 4:30 बजे कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले प्रवेश मिलेगा और परीक्षा से दस मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद प्रवेश की अनुमति किसी को नहीं मिलेगी।

पहली पाली में सामान्य हिन्दी व मुख्य विषय प्रथम प्रश्नपत्र और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन व मुख्य विषय द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। दोनों प्रश्नपत्र 375-375 अंक के होंगे। सामान्य हिन्दी व सामान्य अध्ययन के 25-25 प्रश्न (प्रत्येक तीन अंक) और मुख्य विषय के 100 प्रश्न (प्रत्येक तीन अंक) कुल 375 पूछे जाएंगे। इस भर्ती के 281 पदों के लिए 93045 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
 
 यूपीपीएससी ने रविवार को प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित पशु चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020 की उत्तरकुंजी बुधवार को जारी कर दी, जो 24 मई तक उपलब्ध रहेगी। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार यदि उत्तरकुंजी में कोई विसंगति हो तो अभ्यर्थी 25 मई की शाम पांच बजे तक आयोग के काउंटर पर दे सकते हैं।