UPPSC : यूपी आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। कुल 1773 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। सचिव जगदीश के अनुसार सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन/परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के संबंध में अलग से जानकारी दी जाएगी।

परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान और गणित विषयों के कुल 124 पदों के लिए कुल 42,914 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। 26 सितंबर 2021 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 20833 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा से संबंधित पदवार/श्रेणीवार कटऑफ अंक एवं अभ्यर्थियों के प्राप्तांक संबंधी सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।