UPSESSB Recruitment : प्रधानाचार्य भर्ती के चार मंडलों का साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित

 प्रयागराज

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ( UPSESSB ) ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के चार मंडलों का साक्षात्कार कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया है। सचिव नवल किशोर के मुताबिक कानपुर और देवीपाटन मंडल के स्कूलों के लिए साक्षात्कार 14 व 15 मार्च को होगा। जबकि मेरठ व आजमगढ़ मंडल के लिए 16 से 21 मार्च तक साक्षात्कार प्रस्तावित है।

रिक्त पदों के सापेक्ष मेरिट क्रम से एक संस्था के लिए पांच और प्रत्येक स्कूल के दो वरिष्ठतम शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है। एक अभ्यर्थी मनीष कुमार त्रिपाठी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट ने 31 दिसंबर 2021 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन आठ साल पहले लिए गए आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करने और उसमें तमाम विसंगतियों के कारण साक्षात्कार शुरू नहीं हो सका।

Exit mobile version