प्रयागराज
UPSESSB Aided High School Teacher Recruitment: प्रदेशभर के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के 7268 रिक्त पदों के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का पोर्टल शनिवार से खुल गया। अधियाचित पदों पर कोई विवाद न होने इसलिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को 25 अप्रैल तक सत्यापित करना होगा।
पद वास्तव में उसी विषय, आरक्षण की श्रेणी या वर्ग में रिक्त हैं, इसका प्रमाणीकरण भी डीआईओएस को करना होगा। इस अवधि में रिक्त पदों से संबंधित कोई नई सूचना नहीं भेजी जाएगी। जिन पदों का सत्यापन डीआईओएस नहीं करते, उसे भी सत्यापित मानते हुए विज्ञापन निकाल दिया जाएगा। बाद में कोई गड़बड़ी होती है तो डीआईओएस जिम्मेदार होंगे। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर के अनुसार नए पदों के लिए पोर्टल अलग से खुलेगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट http://www.upsessb.org/ पर टीजीटी व पीजीटी भर्ती के कई विषयों के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया जा चुका है। वहीं लेक्चरर भर्ती में सैकड़ों अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्ति पत्र न लिए जाने के कारण अभ्यर्थियों के समायोजन का नोटिस जारी किया गया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं।