
प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) की नई भर्ती शुरू करने और पूर्व में चयनित लेकिन कार्यभार ग्रहण न कर सकने वाले शिक्षकों के समायोजन की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। विक्की खान, सरिता पटेल, नीलम यादव, सौरभ सिंह पाल, धीरज सिंह, आजाद कुमार व अजय यादव के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चयन बोर्ड के डिप्टी सचिव नवल किशोर से वार्ता की।
डिप्टी सचिव ने बताया कि नया विज्ञापन 2022 के लिए वर्तमान में लगभग 5000 अधियाचन आए हुए हैं जिसमें से तकरीबन 1000 पदों पर समायोजन करना है।