प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सीबीआई जांच में सरकार के असहयोग और संवेदनहीनता से क्षुब्ध होकर संगम तट पर मुंडन करवा रहे प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के तीन सदस्यों को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्र लगभग 12:15 बजे संगम तट पर अपना मुंडन कराकर सरकार से इच्छामृत्यु मांगने के लिए पहुंचे थे। 12:30 बजे के आसपास जैसे ही मुंडन संस्कार शुरू हुआ पुलिस ने मौके पर जमा छात्रों को लाठी भांजकर तितर-बितर कर दिया। मुंडन करवा रहे आशुतोष पांडेय, अनुपम पांडेय विक्की और मुंडन करने वाले नाई को भी हिरासत में लेकर आधे मुड़े सिर के साथ दारागंज थाने चले गए। इस घटना के बाद छात्र आक्रोशित हो उठे और दारागंज थाने का घेराव भी किया।
शाम पांच बजे के आसपास जमानत पर तीनों को रिहा किया गया। समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने पुलिस की कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई है। कहा कि कोविड नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रख रहे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई उचित नहीं है। सरकार को अविलम्ब सहानुभूतिपूर्वक प्रतियोगियों की मांगों पर विचार करना चाहिए।
क्या है छात्रों की मांग
-आयोग की सीबीआई जांच को एसआईटी गठन करके तेज किया जाए
– जिनके विरुद्ध सीबीआई नामजद अभियोग पंजीकृत करने की अनुमति मांग रही है उन्हें तत्काल अनुमति प्रदान किया जाए
-लगभग 600 भर्ती परीक्षाओं के 40 हजार पदों की जांच कर दोषियों को जेल भेजा जाए
-ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को उम्र सीमा में पांच साल छूट प्रदान की जाए
-प्राथमिक शिक्षक भर्ती को तत्काल शुरू करें
– उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) की रुकी हुई लगभग 22 भर्तियों के तकरीबन 30 हजार पदों की भर्ती को तेजी के साथ निश्चित समय में पूर्ण करें
-सभी भर्तियों के विज्ञापन जारी होने से लेकर अंतिम परिणाम तक का एक निश्चित समय निर्धारित हो
– उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( UPPSC ) की जो भी भर्ती अधीनस्थ चयन आयोग को कराने के लिए हस्तांतरित की गई है, उन्हें कराने की अनुमति वापस लोक सेवा आयोग को दी जाए