इंतजार का आज 9वां, सीटीईटी अभ्यर्थी बोले- क्या इसके लिए भी निकालें कैंडल मार्च

नई दिल्ली
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के परिणाम के इंतजार का आज 9वां दिन है। सीबीएसई की ओर से अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है। अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रिजल्ट में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अभ्यर्थी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सीबीएसई की ओर से कम से कम नोटिस जारी होना चाहिए कि रिजल्ट कब जारी होगा। उनका कहना है कि वह दिन में कई कई बार सीटीईटी वेबसाइट चेक कर रहे हैं, इसका उनका समय व्यर्थ हो रहा है। सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट की संभावित तिथि 15 फरवरी बताई थी लेकिन अभी तक (23 फरवरी सुबह तक) इसकी घोषणा नहीं हुई है।

 रिजल्ट का लाइव अपडेट
– एक सीटीईटी अभ्यर्थी अरविंद दुबे ने कहा कि यह कैसा डिजिटल इंडिया है। एक अन्य ने कहा कि चुनाव के परिणाम तो वोटिंग खत्म होने के दो-तीन दिन में ही आ जाते हैं, तो ऑनलाइन परीक्षा परिणाम में इतनी देरी क्यों?

Exit mobile version