बिहार में पहली से 8वीं कक्षा की परीक्षा होगी या नहीं, शिक्षा मंत्री ने दिया यह बयान

 पटना

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की वार्षिक परीक्षा लेने की सरकार की मंशा है। गुरुवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि परीक्षा लेकर ही सभी कक्षा के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोमोट किया जाए। सीधे प्रोन्नत कर देने से छात्र-छात्राओं की मेधा का आकलन नहीं हो पाता। यह न तो विद्यार्थी और न ही पढ़ाई के लिए हितकारी है।

उन्होंने कहा कि अब कोरोना की स्थिति भी सामान्य हो चुकी है। यही स्थिति रही तो विभाग परीक्षा लेने पर विचारोपरांत निर्णय करेगा। विदित हो कि कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय तक हुई स्कूलबंदी में दो लगातार शैक्षिक सत्रों में राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बिना वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा लिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया था।

कोरोना संक्रमण के कारण हुई स्कूलबंदी की वजह से कोर्स पूरा नहीं होने के चलते विभाग ने यह निर्णय लिया था। अब जबकि स्थिति बदल चुकी है तो शिक्षा विभाग परीक्षा लेने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। हालांकि इसपर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है।