सर्दियों का मौसम अपने साथ कई स्किन से जुड़ी परेशानियां भी लेकर आता है। इस मौसम में स्किन की एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है। यही नहीं, महिलाओं को इसे ध्यान में रखते हुए स्किन केयर रूटीन भी बदलना पड़ता है। बार-बार स्किन को मॉइस्चराइज करने के अलावा कई अन्य चीजों का भी ध्यान रखना पड़ता है। वहीं सर्दियों में त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकती हैं। यह हर तरीके की त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होगा।
आप अपनी स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा को शामिल कर आप कई त्वचा संबंधी परेशानियों से छुटकारा पा सकती हैं। बेजान और रूखी त्वचा से निजात दिलाने के अलावा इंस्टेंट ग्लो के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि सर्दियों में चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैर भी फटने लगते हैं, ऐसे में एलोवेरा के इस्तेमाल से इन समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
वहीं अगर आप अपनी स्किन का ख्याल नेचुरल तरीके से करना चाहती हैं तो एलोवेरा जेल से बेस्ट कुछ भी नहीं। यह स्किन को बिना चिपचिपा बनाएं उन्हें पोषण देने का काम करता है।
नेचुरल एक्सफोलिएटर है एलोवेरा जेल
ड्राई स्किन हो या फिर ऑयली, हर स्किन टाइप को समय-समय पर एक्सफोलिएट करते रहना चाहिए। डेड स्किन और त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए नेचुरल चीजों से एक्सफोलिएटर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच बारीक दाने वाली चीनी लें और उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर दें। आप चाहें तो जेल ताजे पत्तों से भी निकाल सकती हैं। दोनों इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करने के बाद अपनी त्वचा को अच्छी तरह एक्सफोलिएट करें। वहीं शुगर की जगह आप कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे त्वचा की रंगत भी साफ हो जाएगी।
एलोवेरा से तैयार करें फेस पैक
एलोवेरा जेल स्किन को हेल्दी रखने के अलावा दाग-धब्बे या फिर झुर्रियों की समस्या से भी राहत दिलाने का काम करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप एलोवेरा जेल में शहद मिक्स कर फेस पैक तैयार कर सकती हैं। शहद के अलावा आप चाहें तो विटामिन ई के कैप्सूल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फेस पैक बनाने के लिए आप अपने स्किन टाइप के अनुसार किसी भी इंग्रेडिएंट्स को एलोवेरा जेल के साथ मिक्स कर इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं स्किन सेंसिटिव है तो एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिक्स कर लगाया जा सकता है।
मुंहासे और स्किन रेडनेस से मिलेगा छुटकारा
सर्दियों में भी मुंहासे या फिर स्किन रेडनेस की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं, सिर्फ एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप एलोवेरा के ताजे पत्ते लें और उसे छीलकर अच्छी तरह धो लें। अब इसे बारीक काट लें और मिक्सर में डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। आइस क्यूब ट्रे में इन पेस्ट को भरकर फ्रिज में रख दें, जब यह जम जाए तो एक्ने और रेडनेस से राहत पाने के लिए इस्तेमाल करें।
फटे हाथ और पैर को बनाएं खूबसूरत
सर्दियों में हाथ और पैर फटने की समस्या कोई नई बात नहीं। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 4 से 5 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर दें। दोनों इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करने के बाद हाथ और पैरों की अच्छी तरह मालिश करें। ये काम रोजाना रात में सोने से पहले करें, सुबह त्वचा सॉफ्ट और हेल्दी नजर आएगी।
सनबर्न से पाएं छुटकारा
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग धूप में बैठना पसंद करते हैं। हालांकि, अधिक देर तक तेज धूप में रहने से सनबर्न की समस्या हो सकती है। इससे त्वचा में जलन या फिर रैशेज होने का डर रहता है। इससे बचने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एलोवेरा के ताजे पत्ते लें और उसे त्वचा में लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए एलोवेरा जेल को प्रभावित जगह पर दिन में दो बार जरूर लगाएं।