अमेजन पर शुरू होने वाली है फेस्टिवल सेल

अमेजन इंडिया पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जल्द शुरू होने वाली है। ऐसे में अगर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने लिए कोई नया गैजेट लेना चाहते हैं, तो यह सेल आपके लिए ही है। इस सेल में आप स्मार्टफोन्स, टैबलेट और लैपटॉप के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स को भी भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल की माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव हो चुकी है। इस धमाकेदार सेल में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स पर 40% तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा सेल में आप 75% के डिस्काउंट के साथ अपनी पसंदीदा स्मार्टवॉच भी खरीद सकते हैं। सेल में लैपटॉप पर 40 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। सेल में अगर आप SBI के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।सेल में आप वनप्लस, सैमसंग, iQOO और शाओमी जैसी कंपनियों के फोन को 40 पर्सेंट तक की छूट के साथ खरीद सकते है। इस सेल में बजट स्मार्टफोन की कीमत 6 हजार रुपये से कम रहने वाली है।