मदर्स डे पर अपनी मां को यह गिफ्ट दे कर कराये स्पेशल फील

वैसे तो मां का शुक्रिया अदा करने का कोई दिन नहीं होता है। हर दिन, हर पल, मां के लिए, उसके प्यार के लिए समर्पित होता है। लेकिन हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे  मनाया जाता है। यह दिन हर बच्चे और मां के लिए खास होता है, क्योंकि इस दिन बच्चे अपनी मां को यह बताने की कोशिश करते हैं कि वह उन्हें कितना प्यार और सम्मान देते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी मम्मी के लिए मदर्स डे का गिफ्ट तलाश रहे हैं, तो चलिए आज आपका यह कंफ्यूजन दूर करते हैं और आपको ऐसे 5 गिफ्ट आइडिया बताते हैं जो इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को दे सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं…

मेडिकल एसेंशियल्स
हर बच्चा चाहता है कि उसकी मां स्वस्थ रहे। ऐसे में मदर्स डे पर अपनी मां को मेडिकल एसेंशियल्स देने से ज्यादा बेहतर और कुछ नहीं होगा, क्योंकि अक्सर माएं बच्चों का ख्याल रखते-रखते खुद का ख्याल रखना भूल जाती है। ऐसे में अगर आप अपनी केयर और प्यार अपनी मां को दिखाना चाहते हैं तो उन्हें मेडिकल टूल्स जैसे- बीपी ट्रेकर मशीन, डायबिटीज जांचने की मशीन या मेडिकल एसेंशियल बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं।

स्किन केयर प्रोडक्ट
अगर आप चाहते हैं कि आपकी मां हमेशा जवां और खूबसूरत दिखें, तो आप उन्हें स्किन केयर प्रोडक्ट की एक पूरी रेंज गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें उनके लिए डे, नाइट क्रीम से लेकर फेस ऑयल, अंडर आई क्रीम और वो सारी जरूरी चीजें शामिल हो सकती हैं जो बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को करनी चाहिए।

फिटनेस बैंड
मदर्स डे पर अपनी मां को देने के लिए फिटनेस बैंड एक बेहतरीन गिफ्ट है।  यह ना सिर्फ उनके हर मूवमेंट की नजर रखेगा, बल्कि उन्हें फिटनेस के प्रति और मोटिवेट भी करेगा। ऐसे में आप एक फिटनेस ट्रैकर या बैंड अपनी मां को दे सकते हैं और उन्हें एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

ज्वेलरी
ज्वेलरी या गहने औरत का सबसे खूबसूरत श्रृंगार होते हैं, जो ना सिर्फ उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं बल्कि कुछ गहने उन्हें पहनना जरूरी भी होता है। जैसे- चूड़ी, बिछिया, मंगलसूत्र आदि। ऐसे में अगर आपकी मां को गहने या ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक है, तो आप उन्हें उनकी पसंद की चीज गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप उन्हें गोल्ड या डायमंड की अंगूठी, चेन, पेंडल सेट आदि गिफ्ट कर सकते हैं या फिर आप कोई एंटीक या आर्टिफिशियल चीज भी उन्हें दे सकते हैं। मां के लिए कभी भी बच्चों के गिफ्ट का कोई मोल नहीं होता है। ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से अपनी मम्मी के लिए ज्वेलरी सेलेक्ट कर सकते हैं।

डेट विद मॉम
अक्सर आप अपने दोस्तों, अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ तो डेट पर जाते हैं, लेकिन इस मदर्स डे आप अपनी मम्मी को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें डेट पर ले जा सकते हैं और उनकी पसंद की जगह पर उन्हें खाना खिलाना या मूवी दिखाना ऐसी चीजें करके उनका दिन बना सकते हैं, क्योंकि हर मां अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहती है, लेकिन आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चे भी अपने मां-बाप को समय नहीं दे पाते हैं, इसलिए आपका समय देना है उनके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट हो सकता है।