दूध के साथ ओट्स को इस तरह से लगाएंगे तो चेहरा चमक उठेगा

सर्दियों में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स होती हैं, जिसमें रूखी त्वचा सबसे आम है. इसके अलावा, कुछ लोगों को पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या भी परेशान करने लगती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. स्किन प्रॉब्लम कैसी भी हो, मगर दूध से बना ये हथियार हर समस्या का इलाज कर देगा. इसके साथ ही दूध के साथ एक चीज मिलाकर आप चेहरे की रंगत भी बदल सकते हैं.

दूध के साथ मिलाना है ओट्स

चेहरे की त्वचा के लिए दूध काफी लाभदायक है, जो कि स्किन को मॉश्चराइज करके हेल्दी बनाता है. वहीं, ओट्स की मदद से चेहरे की स्क्रबिंग की जा सकती है. जिससे डेड स्किन सेल्स और गंदगी हट जाती है. इस घरेलू उपाय को अपनाने के बाद आपके चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो आता है. आइए जानते हैं कि दूध और ओट्स का इस्तेमाल कैसे करें?

दूध और ओट्स का फेस पैक बनाने की विधि

    सबसे पहले 2 बड़े चम्मच ओट्स लें.
    इन ओट्स को आधा कप दूध में भिगो दें.
    कुछ देर ओट्स भीगने देने के बाद इसे मैश करके गाढ़ा पेस्ट बना लें.

दूध और ओट्स फेस पैक इस्तेमाल कैसे करें?

    सबसे पहले चेहरे को रुई में गुलाबजल लेकर साफ कर लें.
    इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें.
    लगाने के साथ ही आपको चेहरे की 5 मिनट हल्के हाथ से मसाज करनी है.
    मसाज के बाद फेस पैक को स्किन पर लगा रहने दें.
    करीब 5 मिनट सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें.