इन ब्यूटी ट्रीटमेंट से वैलेंटाइन पे दिखे सुन्दर और अट्रैक्टिव

वैलेंटाइन्स डे कपल्स के लिए बेहद खास होता है। प्यार के नाम किया गया ये दिन एक ओर लोगों को एक-दूसरे से मोहब्बत का इजहार करने का मौका देता है, तो दूसरी ओर रिलेशनशिप में एक बार फिर से रोमांस घोलने का भी चांस देता है। ऐसा सिर्फ उन कपल्स के लिए नहीं है जो गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड स्टेज में हैं, बल्कि शादीशुदा जोड़ों को भी ये दिन अपनी रोजमर्रा की जिम्मेदारियों से थोड़ा अलग सोचते हुए फिर से एक-दूसरे के साथ समय बिताने और रोमांटिक होने का मौका देता है। इस दिन उन्हें किसी खास बहाने को बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि वे जानते हैं कि वे जो भी करेंगे, वो उनका प्यार जाहिर करने के लिए होगा।

दिन से जब इतनी खास फीलिंग्स जुड़ी हों, तो खास दिखना भी बनता है। अगर आप अपने पति के लिए वैलेंटाइन डे पर स्पेशल दिखना चाहती हैं, तो घर पर ही कुछ तरीकों को अपनाकर ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ सकती हैं। इस रूप के साथ आप जब तैयार होकर सामने जाएंगी, तो हसबैंड नजर नहीं हटा सकेंगे। 

हेयर रिमूविंग

बॉडी हेयर रिमूव करना चाहती हैं, लेकिन पार्लर नहीं जाना? कोई बात नहीं। आप घर ही वैक्स स्ट्रिप्स लाकर वैक्सिंग कर सकती हैं। अगर इसमें हाथ कच्चा लगे, तो आप शेविंग ट्राई कर सकती हैं। शावर लेने के दौरान शेव करेंगी, तो ये आपको ज्यादा बेहतर रिजल्ट देगा।

अगर आपको पीठ के महीन बाल हटाने हैं, लेकिन हाथ नहीं पहुंच रहा, तो इस पोर्शन के लिए हेयर रिमूविंग क्रीम यूज कर सकती हैं। हालांकि, इसका पहले पैच टेस्ट करें और कोई रिएक्शन न हो, तभी यूज करें। स्मूद हेयरलेस बॉडी पर चाहे साड़ी पहनें या फिर ड्रेस, सभी में आप और आकर्षक लगेंगी। 

कालापन दूर करने के लिए

ब्यूटी गुरू वसुधा राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घरेलू नुस्खा शेयर किया था, जिससे कोहनी या घुटनों का कालापन दूर किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरे में मलाई लें और उसमें शक्कर व नींबू का रस मिलाएं। इसे अपने हाथेलियों पर मलने के बाद घुटने-कोहनी या शरीर पर जहां भी डार्क स्पॉट है, वहां पर रब करें। स्क्रबिंग करने के बाद इसे थोड़ी देर लगे रहने दें फिर उसे वॉश कर लें। ये क्लीन लुक आपका कॉन्फिडेंस बूस्ट करेगा और आप शॉर्ट ड्रेस पहनने में भी हिचकिचाएंगी नहीं। 

ग्लोइंग स्किन के लिए चावल के आटे का फेशियल

दीपिका कक्कड़ की नेट वर्थ भले ही करोड़ों में हो, लेकिन वह ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन पाने के लिए घर पर फेशियल को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। इस तरीके को आप भी अपनाकर निखरी-साफ त्वचा पा सकती हैं। दीपिका 4 टेबल स्पून उबले हुए चावल को मेश करती हैं और उसमें डेढ़ चम्मच दूध व टी-स्पून शहद मिलाती हैं। पेस्ट को अच्छे से मिक्स करने के बाद वह इसे फेस पर अप्लाई करती हैं और 15-30 मिनट बाद चेहरा धो लेती हैं। दीपिका की मानें, तो ये पैक पहली बार में ही स्किन पर असर दिखाता है।

सॉफ्ट लिप्स और हेयर

सबकुछ परफेक्ट हो और होंठ रह जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है? सॉफ्ट लिप्स के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं और उसकी तेल से मसाज भी करें। लिप बाम लगाना न भूलें, जो उन्हें सूखने से बचाएगा और कोमल बनाए रखेगा। बालों को सॉफ्ट फॉल देने के लिए ऑइलिंग के बाद ही उन्हें धोएं और अच्छे से कंडिशनर लगाएं। हेयर ड्राई होने के बाद आप चाहें तो थोड़ा सा सीरम भी लगा सकती हैं, जो उन्हें ज्यादा शाइनी लुक देगा। लहराते सिल्की बाल यकीनन लुक को और ब्यूटीफुल बना देंगे।