
देशभर में लोहड़ी की एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है, लेकिन महामारी की वजह से इस बार लोग अपने घरों में इस त्योहार को मना रहे हैं। खिचड़ी के एक दिन पहले मनाये जाने वाले इस त्योहार पर पुरुष और महिलाएं अग्नि के चारों तरफ घूमते हुए भांगड़ा करते हैं। पंजाबी लोगों के बीच लोहड़ी की खास तैयारी की जाती है। त्योहार के मौके पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल लुक में दिखाई देती हैं। ऐसे में भीड़ में आप खास दिखें, इसके लिए गेटअप के साथ-साथ मेकअप भी यूनिक होनी चाहिए।
वहीं ट्रेडिशनल लुक के साथ कौन सा मेकअप लुक आप पर बेस्ट लग सकता है, ये जानना बेहद जरूरी है। एक ही तरह के मेकअप करने से आप भीड़ में अलग नहीं दिख सकती हैं। इसके लिए कुछ यूनिक ट्राई करने की जरूरत है। ऐसे में आज हम आपके लिए 5 मेकअप लुक लेकर आएं हैं, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं। खास बात हैं कि इन मेकअप लुक को अलग-अलग ट्रेडिशनल लुक के साथ ट्राई किया जा सकता है।
शिमरी आईशैडो
फेस्टिव लुक के लिए शिमरी आईशैडो बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ट्रेडिशनल लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं। गोल्ड या फिर सिल्वर शिमरी आईशैडो आउटफिट को ध्यान में रखकर मैच किया जा सकता है।
सिल्वर शिमरी आईशैडो लगाने का सोच रही हैं तो उस पर ब्लैक आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं गोल्ड पर ब्राउन या फिर कोई भी अन्य कलर का आईलाइनर मैच किया जा सकता है।
शिमरी आईशैडो के साथ मैच करने के लिए लिपस्टिक लाइट या फिर बोल्ड दोनों ट्राई किए जा सकते हैं।
अगर आप आईशैडो के अलावा चेहरे पर शिमर टच देना चाहती हैं तो उंगलियों पर थोड़ा शिमर पाउडर लें और उसे गाल और ठोड़ी पर लगाएं। इसे अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। इसके लिए आप चाहें तो ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
वहीं अपनी स्किन के टेक्स्चर के अनुसार शिमर मेकअप लगाएं। अगर स्किन ऑयली है तो पाउडर लगाएं और ड्राई है तो लिक्विड शिमर बेस्ट रहेगा।
नेचुरल लुक के लिए ब्लश लगाएं
सर्दियों में ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ अधिक मेकअप अप्लाई करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर आप ट्रेडिशनल के साथ नेचुरल लुक चाहती हैं तो ब्लश अप्लाई कर सकती है। गोरी लड़कियां अपने लुक को ब्लश से कंप्लीट कर सकती हैं। वहीं सर्दियों में क्रीम ब्लश लगाएं और उसके बाद रेगुलर फाउंडेशन से टच दें।
इसके लिए सबसे पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं और फिर अपनी पसंद का कॉम्पैक्ट पाउडर या फिर फाउंडेशन अप्लाई करें। इसके अलावा आप चाहें तो सिंपल बीबी क्रीम भी लगा सकती हैं।
मस्कारा के साथ अपनी आंखों को हाइलाइट कर दें। इसके साथ आप चाहें तो लाइट शेड में आईशैडो भी अप्लाई कर सकती हैं।
अब अपने चीक्स को हाइलाइट करते हुए ब्लश अप्लाई करें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो नजर आएगा। ध्यान रखें कि अपने चेहरे की शेप के अनुसार ब्लश अप्लाई करें।
सबसे आखिर में लिपस्टिक लगाएं। अगर आपने अपना लुक नेचुरल रखा है तो उसके साथ लाइट कलर की लिपस्टिक ट्राई करें, यह आपके फेस को ग्लैमरस लुक देगा।
बोल्ड मैट मेकअप लुक
सामंथा प्रभु इस मैट मेकअप लुक में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। साड़ी या फिर अन्य किसी ट्रेडिशनल लुक पर यह खूब जंचेगा। बता दें कि मैट हमेशा एक परफेक्ट लुक देने का काम करता है। मैट लुक में स्किन ग्लोइंग और नेचुरल दिखती है। अपने ट्रेडिशनल लुक को चार चांद लगाने के लिए इस मेकअप को ट्राई किया जा सकता है। वहीं इस मेकअप लुक को ट्राई करते वक्त ध्यान रखें कि आपका स्किन टाइप क्या है। इसमें ड्राई मेकअप किया जाता है, ऐसे में ये ऑयली स्किन पर आसानी से ट्राई किया जा सकता है।
हाइलाइटर का इस्तेमाल
सिंपल लुक लोगों को काफी आकर्षित करता है। अगर आउटफिट ब्राइट कलर की है तो उसके साथ यूनिक दिखने के लिए लाइट मेकअप बेस्ट रहेगा। इसमें न्यूड आईशैडो और लिपस्टिक के साथ-साथ बेस भी काफी लाइट होता है। हालांकि, फेस पर हाइलाइटर अप्लाई करते वक्त खास ध्यान रखना चाहिए कि यह आपकी स्किन टोन के अनुसार हो।
इससे आप अपने मेकअप को परफेक्ट लुक दे सकती हैं। अगर स्किन टोन डार्क है तो गोल्डन या फिर ब्रॉन्ज शेड में हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं स्किन टोन मीडियम में गोल्डन ट्राई किया जा सकता है। इसके अलावा फेयर स्किन वाली महिलाओं में सिल्वर हाइलाइटर खूब जंचेगा।
डार्क लिपस्टिक का कमाल
अपने मेकअप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए मैट डार्क लिपस्टिक काफी होती है। वहीं लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा लगता है। डार्क लिपस्टिक में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसे आप अपने आउटफिट के साथ मैच करते हुए ट्राई कर सकती हैं। अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक के साथ मेकअप को लाइट और नेचुरल रखने वाली हैं तो उसके साथ डार्क लिपस्टिक का उपयोग करें। वहीं इनदिनों मैट लिपस्टिक शेड भी काफी पसंद किए जा रहे हैं, जिसे आप चाहें तो ट्राई कर सकती हैं।