Meta का कंज्यूमर ग्रेड वर्चुअल रियलिटी हेडसेट अगले साल होगा लॉन्च

मेटा ने अगले साल एक और कंज्यूमर ग्रेड वर्चुअल रियलिटी हेडसेट लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। बुधवार की देर रात कंपनी के अर्निंग कॉल पर, मेटा के संस्थापक और CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि नया हाई-एंड VR हेडसेट यूजर्स के आसपास के भौतिक वातावरण में आभासी वस्तुओं को मिश्रित करने के लिए हाई रिजॉल्यूशन मिक्स्ड रियलिटी देता है।

वर्चुअल और मिक्स्ड रियालिटी पर आधारित

जुकरबर्ग ने कहा कि अगले कई वर्षों में क्वेस्ट प्रो लाइन के लिए हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को वर्चुअल और मिक्स्ड रियालिटी में अपना काम पीसी पर बेहतर तरीके से करने में सक्षम बनाना है।

हाल ही में मेटा क्वेस्ट प्रो को किया लॉन्च

हाल ही में, जुकरबर्ग ने कंपनी के चेयरमैन और CEO सत्या नडेला की उपस्थिति में एक VR हेडसेट मेटा क्वेस्ट प्रो का अनावरण किया था जो फुल कलर्ड मिक्स्ड रियालिटी जैसी सुविधाओं से भरा था। इसकी कीमत 1,500 डॉलर रखी गई थी।

बता दे कि मेटा क्वेस्ट प्रो वर्चुअल और मिक्स्ड रियलिटी की संभावनाओं का विस्तार करने के लिए बनाए गए एडवांस हेडसेट की एक नई लाइन में पहला प्रोडक्ट था। इसके पैनकेक लेंस कई बार लाइट को मोड़ते हैं, जिससे तेज दृश्य दिखाते हुए हेडसेट का आकार कम हो जाता है।

Exit mobile version