अब घर पर ही करें फेशियल , चेहरा चमक उठेगा

फेशियल करने से ना सिर्फ त्वचा में कसाव आता है बल्कि इससे रंगत भी निखर जाती हैं। ज्यादातर महिलाएं महीने में एक बार फेशियल करवाने पार्लर जरूर जाती हैं। हालांकि, कुछ महिलाएं फेशियल घर पर ही करना पसंद करती हैं। बता दें कि घर पर ऐसी कई चीजें होती हैं, जिससे आप फेशियल कर सकती हैं। ये नेचुरल इंग्रेडिएंट्स प्रभावी होने के साथ-साथ बेहद फायदेमंद भी हैं। कच्चा दूध उन्हीं नेचुरल इंग्रेडिएंट्स में से एक है, जिसे चेहरे पर अप्लाई करने के एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं।
कच्चा दूध त्वचा और बाल दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है। कई महिलाएं इसे अपने हेयर और स्किन केयर रूटीन में शामिल करती हैं, लेकिन आप चाहें तो इससे फेशियल भी कर सकती हैं। बता दें कि बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम से बचना चाहती हैं तो फेशियल जरूर करें। इसके स्किन की अच्छी मसाज हो जाती है, साथ झुर्रियां और दाग-धब्बों की समस्या से भी राहत मिलती है। वहीं कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को अंदर से ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। तो चलिए जानते इससे फेशियल कैसे कर सकते हैं।

​फेशियल का पहला स्टेप

फेशियल करने से पहले अपने फेस को अच्छी तरह क्लीन कर लें। इसके बाद साफ तौलिये से अपना चेहरा पोंछ लें। अब एक बाउल में 1 से डेढ़ चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें 1 चुटकी नमक और 2 चुटकी हल्दी मिक्स करें। इन इंग्रेडिएंट्स को दूध में मिक्स करने के बाद उसमें एक कॉटन पैड डिप कर दें। अब इस कॉटन पैड को फेस पर सर्कुलर मोशन में रब करें। 3 से 4 मिनट तक आप लगातार रब करें। यह त्वचा को डीप क्लीन करने का एक प्रोसेस है। रब करने के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। 

​फेशियल का दूसरा स्टेप

डीप क्लीन के बाद फेस को अच्छी तरह स्क्रब करेंगे। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच कच्चा दूध, आधा चम्मच कॉर्न फ्लोर और 1 चम्मच चावल का आटा मिक्स करें। पेस्ट अगर अधिक गाढ़ा है तो उसे गीला करने के लिए गुलाब जल मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण से फेस को अच्छी तरह स्क्रब करें। ब्लैकहेड्स और त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए यह बेहद कारगर है। 3 से 4 मिनट तक सर्कुलर मोशन में रब करते हुए त्वचा को गीले तौलिये की मदद से क्लीन कर लें।

​फेशियल का तीसरा स्टेप

स्क्रब करने के बाद कच्चा दूध से क्रीम बनाएं। इसके लिए एक बाउल में 1 चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स कर दें। आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी मिक्स कर सकती हैं। इन सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि यह पेस्ट फॉर्म में नजर आए। अब एक कॉटन पैड लें और उसे बाउल में ही डिप कर दें। ऐसा करने से कॉटन पैड सभी मिश्रण को सोख लेगा। अब इससे सर्कुलर मोशन में अपने फेस को मसाज करें। 4 से 5 मिनट तक लगातार करते रहें, जब तक कि कॉटन पैड का कलर ना बदल जाए। कलर बदलने के बाद उसे फेंक दें। अब 5 से 6 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और फिर गीले तौलिये से अपना चेहरा पोंछ लें।

​फेशियल का चौथा स्टेप

फेशियल का चौथा स्टेप है फेस पैक। इसके लिए एक बाउल में एक या दो चम्मच कच्चा दूध लें। अब इसमें दूसरा इंग्रेडिएंट्स अपनी स्किन टाइप के अनुसार तय करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी लें, अगर ड्राई और नॉर्मल है तो केला मैश कर इस्तेमाल करें। फेस पैक लगाने के बाद 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर चेहरा पानी से साफ कर लें। कोशिश करें कि कच्चे दूध से फेशियल रात के समय करें। इससे आप अपने त्वचा पर असर सुबह देख सकती हैं। वहीं स्किन ऑयली है तो इससे फेशियल करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं है। 

Exit mobile version