मुंहासे और तैलीय त्वचा वाले लोगों मेकअप करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां

मेकअप करना किसे पसंद नहीं होता। कैजुअल आउटिंग से लेकर पार्टी फंक्शन तक में ज्यादातर महिलाएं मेकअप करती हैं। वास्तव में मेकअप इतना आसान नहीं होता, जितना दिखता है। इसमें अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए मेकअप प्रोडक्ट्स को चुनना पड़ता है।आप चाहें, जितने भी अच्छे प्रोडक्टस का इस्तेमाल कर लें, लेकिन अगर आप उन्हें अच्छे से अप्लाई करना नहीं जानती हैं, तो आपको परफेक्ट लुक नहीं मिलेगा।

इन सब में अगर आपकी स्किन ऑयली और मुंहासों से भरी है, तो आपको खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। ऑयली स्किन वाली लड़कियों को त्वचा की देखभाल करने के लिए आहार और मेकअप दोनों का काफी ध्यान रखना पड़ता है। अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऑयली और मुंहासों यानी एक्ने प्रोन वाली स्किन पर मेकअप लगाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

​प्राइमर जरूर अप्लाई करें
ऑयली और एक्ने वाली स्किन पर मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाने में ही समझदारी है। यह न केवल आपके मेकअप को टिकाए रखने में मदद करता है, बल्कि पोर्स को भी टाइट रखता है। प्राइमर न केवल आपके चेहरे पर दिखने वाली खामियों को छुपाता है बल्कि इसे अप्लाई करने के बाद स्किन टोन एक जैसी दिखाई देती है।

​साफ स्पंज और ब्रश का इस्तेमाल करें
ऑयली स्किन वालों को मेकअप करते समय साफ-सफाई का बेहद ध्यान रखना चाहिए। अपने ब्रश को हमेशा साफ रखें और इन्हें किसी के साथ शेयर न करें। बिना धुले हुए स्पंज और ब्रश बैक्टीरिया के लिए प्रजनन स्थल बन जाते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत हानिकारक हो जाते हैं। इससे त्वचा पर जलन और चकत्ते पड़ने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए ब्रश और स्पंज को यूज करने के बाद अच्छी तरह से साफ करना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इन्हें दूसरों के साथ शेयर न करें।

​मैट फिनिश वाले प्रोडक्ट्स को चुनें
आपके फ्रेंड्स कई बार आपको शाइनी और ग्लिटरी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए कह सकते हैं, लेकिन अपना थोड़ा दिमाग लगाते हुए केवल मैट फिनिश वाले प्रोडक्ट्स को ही चुनना चाहिए। ध्यान रखें शाइन देने वाले प्रोडक्ट ऑयली स्किन के लिए बहुत अच्छे विकल्प नहीं होते हैं। तैलीय त्वचा के लिए हमेशा ऐसे उत्पादों को चुनना चाहिए जो आपको मैट फिनिशिंग लुक दें। ताकि आपकी त्वचा पूरे दिन ऑयल फ्री और फ्लॉलेस दिखे।

​त्वचा को सांस लेने दें
मुहांसों वाली त्वचा पर बिना मेकअप के रहना संभव नहीं है। लेकिन बिना मेकअप के कुछ दिन बिताने से आपके रोमछिद्रों को थोड़ा तेजी से ठीक करने में मदद मिल सकती है। ऐसे दिनों में जब मेकअप करना जरूरी हो, तो रात में त्वचा को फेसवॉश से अच्छी तरह से साफ कर लें। ये न केवल आपकी त्वचा को डिटॉक्स करता है, बल्कि इस बात का भी ख्याल रखता है कि त्वचा से आवश्यक तेल न हट जाए।

मेकअप रिमूव करें
अगर आपने किसी शादी पार्टी में जाने के लिए ढेर सारा मेकअप लगाया था, तो सोने से पहले इसे हटा लेना चाहिए। मेकअप रिमूवर का यूज करना अच्छा है। इसका यूज करने से त्वचा की सभी अशुद्धियों को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा त्वचा में कोमलता आने के साथ-साथ त्वचा का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है। मुहांसों को कम करने के लिए रात में मेकअप रिमूव करके ही सोना चाहिए।