भारतीय शादियों में हल्दी, मेहंदी से लेकर कई तरह के फंक्शन होते हैं, जिसमें महिलाओं को सबसे ज्यादा कपड़ों और ज्वेलरी को लेकर समस्या होती है। लड़कियां अक्सर शादी की शॉपिंग कई महीनों पहले से ही शुरू कर देती हैं। लेकिन फिर भी कंफ्यूज रहती हैं कि क्या पहने जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगें। तो चलिए हम आपकी परेशानी को आसान कर देते हैं।
इस बार शादी सीजन में आप इन आउटफिट्स से कुछ टिप्स ले सकती हैं जो आपको यूनिक और खूबसूरत लुक देंगे। ये आउटफिट्स ना केवल ट्रेंडी हैं बल्कि आपको फंक्शन में हाईलाइट भी करेंगे।
हल्दी सेरेमनी के लिए
हल्दी फंक्शन में अक्सर पीले कलर के कपड़े पहने जाते हैं। तो आप भी वन शोल्डर वाले इस पीले एथेनिक सेट को जरूर ट्राई करें। जिसे उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पूरा किया है। इस आउटफिट में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
टिप्स
हल्दी में आप चाहे तो आरेंज कलर के आउटफिट भी ट्राई कर सकती हैं जो देखने में बेहद ही अलग लगेगा और आपको फंक्शन में स्पॉट कराएगा।
आरेंज कलर के आउटफिट के साथ आप फ्लोरल इयररिंग्स या फिर गोल्डन हैवी इयररिंग्स से अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
मेहंदी के लिए आउटफिट
इस लाइट मिंट ग्रीन रफल लहंगे को आप ट्राई कर सकती हैं। एंब्रॉयडरी वाली चोली और मैचिंग नेट का दुपट्टा मेहंदी के लिए बेहद ही परफेक्ट लग सकता है। जिसके साथ उन्होंने एथेनिक मांग टीका और दोनों हाथों में एक-एक कड़ा पहनकर अपने लुक को पूरा किया है।
टिप्स
मेहंदी में आप नियॉन ग्रीन, लाइम ग्रीन और फॉरेस्ट ग्रीन कलर के ड्रेसेस भी ट्राई कर सकती हैं।
इन ड्रेसेस के साथ कंट्रास्ट ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
संगीत के लिए
संगीत फंक्शन के लिए आप यह वाइट लहंगा लुक शामिल कर सकती हैं। जिसमें उन्होंने अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए चोकर नेकलेस, मांग टीका और हैवी इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने बन बनाया है और उसमें गजरा लगाकर अपनी सुंदरता को और भी बढ़ा दिया। आप भी ले सकती हैं इससे इंस्पिरेशन।
टिप्स
संगीत में आप लहंगे के अलावा जंपसूट और शरारा भी ट्राई कर सकती हैं।
संगीत में आप अपने हाथों को जरूर फ्री रखें ताकि आप फंक्शन को एंजॉय कर सकें।
कॉकटेल पार्टी में पहने यह रेड आउटफिट
आजकल कॉकटेल पार्टी का चलन बहुत तेजी से ही बढ़ रहा है, शादी से पहले कपल कॉकटेल पार्टी करते हैं। जिसमें अधिकतर हमउम्र लोग मौजूद होते हैं। तो आप भी सरगुन की तरह यह एंबेलिश्ड वाइन कलर का गाउन पहन सकती हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए यह एक अच्छा आॅप्शन रहेगा।
टिप्स
कॉकटेल पार्टी में डार्क कलर के आउटफिट ही पहनें।
कॉकटेल पार्टी का आउटफिट हमेशा शाइनिंग फैब्रिक का होना चाहिए क्योंकि रात को लाइटनिंग में वह बेहद ही खूबसूरत लगता है।
इस पार्टी के लिए कभी भी ज्वेलरी सेट न कैरी करें। आप चाहे तो स्टेटमेंट ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।
शादी के लिए मिरर वर्क आउटफिट
शादी में खूबसूरत के साथ स्टाइलिस्ट दिखने के लिए आप भी मिरर वर्क लहंगा पहन सकती हैं। गोल्डन कलर के इस मिरर वर्क लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसमें उन्होंने डीप नेक का ब्लाउज कैरी किया है साथ ही नेट का दुपट्टे और हैवी इयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया है।
टिप्स
अगर आपको शादी में लहंगा नहीं पहनना तो आप इसके अलावा बनारसी साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।
ज्वेलरी में आप चाहे तो कुंदन की ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं, जो साड़ी के साथ परफेक्ट लुक दे सकती हैं।