भोपाल। रॉयल प्रेस क्लब द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। राजधानी के सिंधु भवन में हुए इस आयोजन में जहां जमकर फूलों की होली खेली गई तोे वहीं पूरा सिंध भवन भी फूलों की खुशबू से महक उठा। रॉयल प्रेस क्लब के आयोजन में राजधानी के इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल, प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार साथी एक रंग में एक साथ नजर आए। इस दौैरान आयोजन में पधारे अतिथियों का स्वागत-सत्कार भी अलग अंदाज में हुआ। यहां पधारे अतिथियों पर फूलों की वर्षा की गई औैर उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा, भाजपा के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा, प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी, प्रवक्ता राकेश शर्मा, एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर के प्रो चांसलर आरजी चौकसे, माध्यम केे संपादक पुष्पेंद्रपाल सिंह, पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान, पूर्व पार्षद गिरीश शर्मा सहित कई अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान रॉयल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंकज भदौरिया, संयोजन राजेश राय, सुनील श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ला, हृदेश धारवार, यूनुस खान, मोइन खान, सुशील यादव, राकेश शर्मा, उमेश यादव, नजरउद्दीन, हेमंत यादव, शाहिद खान, ताहिर खान सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।