संस्थान की क्षमता के अनुसार पाठ्यक्रमों का हो चयन : मंत्री डॉ. यादव
भोपाल
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति में पाठ्यक्रमों का चयन संस्थान अपनी क्षमता अनुसार निर्धारित करें। मंत्री डॉ. यादव उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल की सामान्य परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये अंकेक्षक की नियुक्ति, पारिश्रमिक निर्धारण और बहु उद्देशीय सेमीनार हॉल के निर्माण की चर्चा की गई। साथ ही नवीन शिक्षा नीति से शिक्षण शुल्क में वृद्धि, कोविड-19 के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 के लंबित देयकों के भुगतान, संस्थान में आउटसोर्सिंग सेवा के लिये निविदा निकालने तथा संस्थान के संपदा अधिकारों में नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन दिया गया।
सामान्य परिषद के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, संचालक उच्च शिक्षा उत्कृष्ठता संस्थान डॉ. पी.के. अग्रवाल तथा योजना आर्थिकी, पिछड़ा वर्ग, वित्त एवं महिला बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि, अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा प्राध्यापक सदस्य उपस्थित थे।