इंदौर। कोरोना टीकाकरण महाअभियान लगातार जारी है। मंगलवार को इसके तहत 42078 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें से 35995 लोगों को टीके की पहली डोज लगी। जिले में अब दूसरी डोज लगवा चुके लोगों का आंकड़ा 21 लाख को पार कर चुका है। महाअभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इसके तहत जिले के शत प्रतिशत वयस्क नागरिकों को कोरोना टीके की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला में अब भी छह लाख लोग हैं जिन्होंने दूसरे डोज की तारीख निकलने के बाद भी टीका नहीं लगवाया। अब प्रशासन दूसरा टीका नहीं लगवाने वालों की पहचान करने में जुटा है। मंगलवार को 463 टीकाकरण दलों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर मोर्चा संभाला। शहर में अब तक 51 लाख 51 हजार से ज्यादा टीके लग चुके हैं। इनमें से 30 लाख से ज्यादा पहली डोज और लगभग साढ़े 21 लाख दूसरी डोज है। जिला टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ.तरुण गुप्ता के मुताबिक जिले में छह लाख लोग हैं जिन्होंने दूसरे टीके की तारीख बीतने के बाद भी दूसरी डोज नहीं लगवाई है। शासन, प्रशासन अब ऐसे लोगों की पहचान करने में जुटा है। इधर दूसरा डोज नहीं लगवाने वालों के खिलाफ सख्ती नजर आने लगी है। शहर के कई मॉल और व्यवसायिक इमारतों में प्रवेश के लिए कोरोना के दोनों टीके की अनिवार्यता लागू कर दी गई है। इसका असर भी नजर आने लगा है। 10 नवंबर से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं।