नई दिल्ली
दिल्ली में सरकार की कोशिशों के बाद भी पलूशन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन खराब श्रेणी में बनी हुई है। रविवार को दिल्ली में एक्यूआई लेवल 290 दर्ज हुआ। हालांकि राहत वाली बात ये है कि दिल्ली और नोएडा एनसीआर में वायु गुणवत्ता रेड जोन से बाहर आ गई है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में पीएम वैल्यू 2.5 और 10 के साथ क्रमशः 101 पर और मध्यम श्रेणी में 181 पर रहा। वहीं गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी से नीचे खिसक गई है। वायु गुणवत्ता और मौसम विभाग के मुताबिक, एनसीआर क्षेत्र- नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई लेवल क्रमशः 293 और 225 दर्ज किया गया है।
क्या हैं मानक
सरकारी एजेंसियों के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई लेवल अच्छा माना जाता है। 51 और 100 संतोषजनक रहता है। वहीं, 101 और 200 के बीच को मध्यम लेकिन कम खतरनाक माना जाता है। जबकि, 201 से 300 तक को खराब, 301 और 400 तक को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इस सप्ताह की शुरुआत में एक समीक्षा बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में गैर-जरूरी ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। हालांकि, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में स्कूलों की कक्षाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है।
दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप बरकरार
मौसम विभाग के मुताबिक आज ठिठुरन भरी ठंड के साथ दिन में शीत लहर चलेंगी। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। 21 और 22 दिसंबर को यह 5 डिग्री और 23, 24 और 25 दिसंबर को यह क्रमश: 6, 7 और 8 डिगी रहने की संभावना है। इस दौरान सुबह कोहरे के साथ ठंड रहेगी। दिन में धूप खिलने के बाद मौसम साफ रहेगा।