मुम्बई
तेरापंथ भवन, कांदिवली में तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के तत्वावधान में आचार्य महाश्रमण एजुकेशन सेंटर का शुभारंभ हुआ। साध्वी निर्वाणश्री के सान्निध्य में कार्यक्रम में फाउंडेशन अध्यक्ष विनोद बोहरा ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। मंत्री मनीष कोठारी ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा के साथ विभिन्न विषयों पर ट्रेनिंग प्रदान करने का प्रयास रहेगा। तेरापंथ सभा, मुंबई के मंत्री दीपक डागलिया ने सभा की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। समकित पारिख ने कहा कि आध्यात्म के मंदिर में आधुनिक शिक्षा के मंदिर का शुभारंभ होने जा रहा है। सौरभ दुधोड़िया एवं पारस दुगड़ ने शुभारंभ करवाया।
इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति के महामंत्री सुरेंद्र कोठारी, मुंबई सभा के कार्याध्यक्ष नवरतन गन्ना, निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र तांतेड, फ़ाउंडेशन कोषाध्यक्ष संजय बडोला, सहमंत्री प्रकाश धाकड आदि उपस्थित थे।